Home देश बरौनी-कटिहार रेल खंड पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा कर दो मजदूरों...

बरौनी-कटिहार रेल खंड पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा कर दो मजदूरों की मौत

12
0
Spread the love

बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कटिहार- बरौनी रेलखंड के गौछारी स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी और महेशखूंट के बीच ठेकेदार के प्राइवेट मजदूर रेल ट्रैक के मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक रेलवे ट्रक पर लोहित एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. वहीं पटरी पर ट्रेन को आता देख मजदूर कुछ समझ नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ठेकेदार ने ब्लॉक नहीं लिया था
वहीं रेल इंस्पेक्टर की ने कहा की मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार के द्वारा मरम्मत का काम कराया जा रहा था. उसने काम शुरू कराने से पहले ब्लॉक नहीं लिया इसी वजह से हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों की पहचान झंझरा निवासी अर्जुन शर्मा और मुकेश चौरसिया के रूप में हुई है. वहीं इसी गांव के सूडो शर्मा गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी बदलने की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए SDOP ने कहा कि तीनों प्राइवेट मजदूर रेलवे ट्रैक के मेंटिनेंस का काम कर रहे थे. वहीं SDOP ने कहा कि जिस जगह मरम्मत का काम किया जा रहा था. उसी जगह पर एक्सप्रेस ट्रेन का पटरी चेंज होना था. जिसको शायद मजदूर समझ नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए.