Home देश पूर्णिया में सनकी पति ने पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी...

पूर्णिया में सनकी पति ने पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाया

8
0
Spread the love

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नहर किनारे झाड़ियों में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की हत्या का आरोप उसी के पति पर लगा है. घटना के बाद से वह फरार है. आरोपी परदेश में काम करता है. वापस घर आने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने तीन शादियां की. मृतिका उसकी दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी की भी वह हत्या कर चुका है. उसके जुर्म में उसने जेल में सजा काटी. तीसरी पत्नी मायके चली गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. मृतक महिला के भाई ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है. घटना जिले के जलालगढ़ थानाक्षेत्र के एकम्बा वार्ड संख्या 6 स्थित पिपरपांती गांव की है. घटना के खुलासे के लिए पूर्णिया से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. मौके से सबूत इकट्ठा किये गए. इस संबंध में मृतका के भाई खुशरूद्दीन ने पति के ऊपर थाना में मामला दर्ज कराया है.

मोजफ्फर को फरार घोषित किया
पुलिस के मुताबिक, किनहर टोल स्थित नहर पर कुछ चरवाहा अपनी मवेशी चरा रहे थे, तभी झाड़ी में एक महिला का शव दिखाई दिया. शव मिलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास जुट गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतिका की पहचान नहर टोल निवासी मृतका फुगिया खातून पति मोजफ्फर के रूप में की. जब ग्रामीण घटना की खबर परिजन को देने गए तो घर बंद मिला और उसका पति मोजफ्फर फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गला दबाकर की हत्या
घटना को लेकर मृतका के भाई ने बताया कि उसका बहनोई मोजफ्फर गुरुवार को ही परदेश से आया. उसने प्लान के मुताबिक पहले अपनी बड़ी बेटी नफिया को किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया. फिर रात में उसकी बहन फुगिया खातून की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके शव को घर से करीब 100 फीट की दूरी पर नहर पर फेंक दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि 35 वर्षीय महिला की हत्या प्रथम दृष्टया मुंह दबाकर दम घोटने के कारण हुई मालूम पड़ती है.

तीन शादी, 2 पत्नियों की हत्या
घटना के सबंध में बताया जा रहा कि आरोपी मोजफ्फर अब तक तीन शादी कर चुका हैं. उसने 10 साल पूर्व पहली पत्नी की हत्या की थी, जिसके आरोप में वह कई महीने जेल में रहा. जेल से निकलने के बाद मृतका फुगिया खातून से दूसरी शादी की थी. जिससे 3 बच्चें भी हैं. दूसरी पत्नी रहते हुए फिर तीसरी शादी 3 साल पहले शबीना खातून से कर ली. शादी के बाद दोनों पत्नियां आपस में झगड़ा करती थी. आरोपी मोजफ्फर पैसा कमाने के लिए परदेश चला गया था. आरोप है कि वह अपनी तीसरी बीबी को खर्चा भेजता था, वहीं दूसरी पत्नी को खर्च नहीं देता था. गुरुवार को आरोपी मोजफ्फर कमाकर परदेश से आया मगर इससे पहले दोनों बीबी के झगड़े में तीसरी बीबी अपने मायके चली गई. अपनी तीसरी बीबी को न देख पति ने आपा खो दिया और गला दबाकर दूसरी बीबी की जान ले ली.