Home मनोरंजन सलमान खान की हिट फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ फिर से होगी सिनेमाघरों...

सलमान खान की हिट फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ फिर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज

7
0
Spread the love

नब्बे के दशक की लोकप्रिय फिल्म 'बीवी नंबर 1' एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे दोबारा से रिलीज करने का फैसला किया है, जिसके तहत ये फिल्म 29 नवंबर को दोबारा से बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू जैसे कलाकारों के अभिनय वाली इस फिल्म को मूल रिलीज के वक्त दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था। अब सलमान ने इस फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया है। 

सलमान खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने निर्देशक डेविड धवन और निर्माता वाशु भगनानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,“बीवी नंबर 1 मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है। डेविड के साथ काम करना और उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और वाशु जी के विजन ने इस फिल्म को वो बनाया, जो ये  आज लगती है।" 

साल 1999 में हुई थी मूल रूप से रिलीज
सिकंदर अभिनेता द्वारा फिल्म का ट्रेलर साझा करते ही इसे फैंस से काफी ज्यादा प्यार भी मिला। बताते चलें कि ये फिल्म साल 1999 में मूल रूप से रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों को भी पसंद आई थी। बीवी नंबर 1 उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। फिल्म की कॉमेडी, कलाकारों की केमिस्ट्री और इसके गाने को दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा था। डेविड धवन के निर्देशन वाली फिल्म ने कई नॉमिनेशन और अवॉर्ड्स भी हासिल किए थे। 

29 नवंबर को दोबारा होगी रिलीज
पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी द्वारा बनाई गई ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। वासु भगनानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दोबारा रिलीज की तारीख  घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बीवी नंबर 1 आगामी 29 नवंबर, 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस को अपने चहेते कलाकार की इस सदाबहार कॉमेडी फिल्म को दोबारा से अनुभव करने मौका मिलेगा।