Home मनोरंजन भूमि ने ‘द रॉयल्स’ और ‘दलाल’ पर की बात, बताया दोनों किरदारों...

भूमि ने ‘द रॉयल्स’ और ‘दलाल’ पर की बात, बताया दोनों किरदारों का अंतर

15
0
Spread the love

भूमि पेडनेकर हाल में ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह की सह-मेजाबानी करती नजर आईं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी आगामी परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स और प्राइम वीडियो की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर दलदल शामिल है। 

रोमांटिक कॉमेडी होगी द रॉयल्स 
भूमि ने द रॉयल्स का टीजर साझा करते हुए कहा कि यह उनकी पहली सीरीज है और वह इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं कि नेटफ्लिक्स उनके साथ काम कर रहा है और एक शानदार सीरीज बनाई जा रही है। अभिनेत्री ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस को जोड़ती है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि भले ही यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, लेकिन जीनत अमान और ईशान खट्टर समेत सभी कलाकार इसमें कई लेयर वाले और बारीकियों से भरे अभिनय का प्रदर्शन करते हैं।

'द रॉयल्स' में दिखेंगे कई कलाकार
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना की नई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा, ल्यूक केनी, विहान समत, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश और साक्षी तंवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।प्रीतिश नंदी ने इसका निर्माण किया है, जबकि रंगिता और इशिता शो के निर्माता हैं। इस शो में रोमांस, महत्वाकांक्षा, इच्छा आदि भावनाओं से भरी कहानी देखने को मिलेगी। 

'दलाल' में अपने किरदार को भूमि ने बताया जटिल
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी आगामी सीरीज दलाल पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सीरीज द रॉयल्स के बिलकुल विपरीत है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी इस तरह के पेचीदा किरदार को नहीं निभाया है। उन्होंने अपने किरदार को बहुत जटिल करार दिया है। बताते चलें कि ये सीरीज थ्रिलर को पसंद करने वाले दर्शकों को पसंद आ सकती है, क्योंकि ये सीरीज एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर होने वाली है। आईएफएफआई में अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ मंच साझा करते हुए अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक वैश्विक मुद्दा है और चीजें अब पहले से काफी अच्छी हुई हैं।