Home मध्यप्रदेश इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पोस्टर लगाए गए, सड़कों पर...

इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पोस्टर लगाए गए, सड़कों पर उतरे लोग

8
0
Spread the love

इंदौर के इंद्रपुरी कॉलोनी में हाल ही में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर “गजवा ए हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा ए हिंद” जैसे नारे लिखे गए हैं. इन पोस्टरों में ‘लव जिहाद’, ‘थूक जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’ और ‘त्योहार जिहाद’ का उल्लेख करते हुए हिंदू समुदाय को “एकजुट रहने” का संदेश दिया गया है. 

पोस्टर पर लिखा गया है, “अगर एक हैं तो सेफ हैं” और “बटेंगे तो कटेंगे.” इन पोस्टरों के साथ प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भी चित्र लगाए गए हैं. कथित तौर पर हिंदू राष्ट्र संगठन के बैनर तले यह अभियान चलाया गया है. इलाके में कुछ युवाओं ने इन पोस्टरों को लेकर नारेबाजी की और “हिंदू एकता” का आह्वान किया. बता दें इस वक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं, जिसको लेकर सब जगह यात्रा का समर्थन किया जा रहा है. ये पोस्टर भी उसी यात्रा के समर्थन के संधर्व में देखे जा रहे हैं. 

इधर, मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से शुरू हुई बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की 8 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा 6 वे दिन निवाड़ी जिले के घुघसी ग्राम पहुंची. जहां रात्रि विश्राम से पूर्व मंच से आमजन को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिन्दुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी, जब नारी नारायणी बन जायेगी. मंदिर में बनी हुई जितनी मस्जिदे हैं वहां फिर से मंदिर बन जायेगें. गीता व रामायण की बातें बच्चे से लेकर वृद्ध बोलने लग जाएगा. जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाये तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह में कर दी जाए. जब भी बहन बेटी कहीं से भी गुजर जाए तो धर्म विरोधी लव जिहाद वाले टेड़ी निगाह से ना देखें. 

बाबा ने आगे कहा कि हिन्दू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झण्डा फहरा देंगे. तब हिंदुओ को मंजिल मिलेगी. अन्त में उन्होंने कहा कि हिन्दू जग जाए तो बढ़िया है. नहीं जग जाए तो और बढ़िया है. जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाये. हम तो भैया आर पार के मूड में निकले हैं या तो गजवा ए हिन्द हो जाये या भगवा ए हिन्द हो जाए. कौन हिन्दू मुसलमान करता रहे, जो भी होना हो जल्दी हो जाये, सनातन यात्रा का पडाव आज घुघसी ग्राम के श्री राम पैलेस व शारदा महाविद्यालय में हुआ.