Home खेल Champions Trophy 2024: ICC 29 नवंबर को करेगा चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन...

Champions Trophy 2024: ICC 29 नवंबर को करेगा चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल का ऐलान

8
0
Spread the love

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर 29 नवंबर को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तान द्वारा हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने और भारत के पाकिस्तान की यात्रा ना करने के मसले पर समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी। यह बैठक वर्चुअल होगी और इस पर अंतिम निर्णय ICC बोर्ड के अहम सहमति पर पहुंचने के बाद लिया जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार,मौजूदा समय में ग्रेग बार्कले ICC के चेयरमैन हैं और 1 दिसंबर को पदमुक्त होने से पहले यह उनकी अध्यक्षता में अंतिम बैठक होगी। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे। ICC बोर्ड में 12 पूर्ण सदस्य देशों के सदस्य शामिल हैं, जबकि इसमें एसोसिएट देशों से तीन प्रतिनिधि, स्वतंत्र निदेशक के साथ ICC चेयरमैन और CEO शामिल हैं।

अगले साल खेला जाना है टूर्नामेंट

गौरतलब हो कि आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से मार्च तक खेला जाना है। अभी तक औपचारिक तौर पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। अब तक वैश्विक टूर्नामेंट के लिए ICC टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले उसका कार्यक्रम घोषित करती आई है। कार्यक्रम की घोषणा में देरी भारत सरकार द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा की अनुमति ना मिलने के कारण हो रही है।

2021 में ही मिला था मेजबानी का अधिकार

इस निर्णय के बारे में ICC को दो सप्ताह पहले ही सूचित किया जा चुका है। 2021 में ही PCB को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दे दी गई थी और PCB ने ICC से BCCI द्वारा यात्रा ना करने के कारणों का हवाला देने के बारे में पूछा है। PCB के एक अधिकार के अनुसार ICC से अब तक उन्हें इस मसले पर जवाब नहीं मिला है। PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी कराने पर अडिग हैं।