Home देश सड़क हादसा : तेज रफ्तार से आ रही कार ने साइकिल और...

सड़क हादसा : तेज रफ्तार से आ रही कार ने साइकिल और बाइक को टक्कर मारी, एक की हुई मौत

10
0
Spread the love

युमनानगर के साढ़ौरा के गांव कनिपला के समीप आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए.

बता दें कि आज सुबह सढौरा के गांव कनिपला के समीप मुलाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले तो साइकिल पर जा रहे गांव के व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार कुचला दिया. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर आगे जा रहे आईटीआई के दो छात्रों को भी टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साइकिल चालक सड़क किनारे बने नाले में जा गिरा और कार बिजली के हाई वोल्टेज तारों के खंभे को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल साढ़ौरा भेजा. जहां से हालत गंभीर होने के बाद उनको ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लिया है, जिसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. 

मृतक की पहचान सुरेश कुमार निवासी गांव कनिपला में हुई है. बता दें कि परिवार में उनका एक ही विवाहित बेटा है. सुरेश कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का गुजरा चलता था. अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक कार चालक को पकड़ने में सफल होती है.