Home देश खडूर साहिब में अमृतधारी बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग...

खडूर साहिब में अमृतधारी बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगाई

9
0
Spread the love

खडूर साहिब में लगभग 65 वर्षीय अमृतधारी बुजुर्ग अपने किसी काम को लेकर डीसी दफ्तर पहुंचा था। कुछ समय के बाद डीसी दफ्तर से बाहर निकलकर बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़कते हुए आग लगा ली। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देखने के अलावा और कुछ नहीं किया। बुजुर्ग की पहचान होना अभी बाकी है।

एक अमृतधारी बुजुर्ग सोमवार की दोपहर डीसी दफ्तर पहुंचा। जिसने दफ्तर से बाहर निकलते ही हाथ में पकड़े प्लास्टिक के लिफाफे से बोतल निकाली व खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। फिर खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया।

इस घटना में बुजुर्ग की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना के समय पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद थे। जो बुजुर्ग को जलता हुआ देखते रहे। इस बीच नानक सिंह नामक व्यक्ति ने डीसी दफ्तर से आग बुझाओ यंत्र लेकर आग बुझाकर बुजुर्ग को बचाने की कोशिश भी की। जो सफल नहीं हुई। फिलहाल बुजुर्ग का शव सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने में जुटी है।