Home मनोरंजन Badshah के दो क्लबों में हुआ विस्फोट, संदिग्ध कैमरे में कैद, पंजाब...

Badshah के दो क्लबों में हुआ विस्फोट, संदिग्ध कैमरे में कैद, पंजाब पुलिस ने शुरू की जांच

13
0
Spread the love

रैपर बादशाह के लिए आज की सुबह काफी परेशानियों से भरी रही। सिंगर के चंडीगढ़ में स्थित दो क्लबों में विस्फोट की खबर सामने आई है। इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह धमाके देसी बमों से किए गए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की जांच कर रही है।

पर्सनल प्रॉब्लम के कारण किए गए धमाके?

पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे जबरन वसूली समेत अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल का कहना है कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या है।

हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां शीशा टूटा हुआ है। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। फॉरेंसिक टीम आ गई है। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धमाके पर क्या बोले लोग?

सामने आए वीडियो में क्लबों के बाहर टूटे शीशों देखें जा सकते हैं। क्लब में काम करने वाले पूरन ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले थे, जिसके बाद उन्होंने खिड़की पर लगे कांच जमीन पर पड़े देखे। जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त अंदर 7 से 8 लोग मौजूद थे।
बता दें कि सिंगर के क्लब चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में है। फेमस बार को निशाना बनाने की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

बम बनाने के लिए इस्तेमाल हईं जूट की रस्सी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि क्लब के बाहर मिले जूट के टुकड़ों से पता चलता है कि दहशत फैलाने के लिए संदिग्धों ने सुतली (जूट की रस्सी) का इस्तेमाल करके देसी बम बनाया होगा। शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट मालिकों को डराने के लिए किया गया था और पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि इसका मकसद जबरन वसूली हो सकता है।