Home देश बिहार में पैक्स चुनाव के दौरान फायरिंग: पुलिस पर हमला, फर्जी वोटिंग...

बिहार में पैक्स चुनाव के दौरान फायरिंग: पुलिस पर हमला, फर्जी वोटिंग में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई

14
0
Spread the love

बिहार पैक्स चुनाव: बिहार में आज पैक्स का चुनाव  हो रहा है। पहले चरण में राज्य के 1550 पैक्सों में चुनाव जारी है। चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलों को शांतिपूर्ण और स्वच्छता के साथ मतदान कराने का निर्देश दिया गया लेकिन अब कुछ जगह से हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं।

पुलिस ने आत्मरक्षा में की हवाई फायरिंग
पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थानाक्षेत्र में चल रहे पैक्स चुनाव के दौरान तीनकोनी स्थित मतदान केंद्र पर मंगलवार की सुबह दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के समर्थक एक दूसरे से लड़ाई करते हुए मतदाताओं को प्रभावित कर विधि व्यवस्था भंग कर रहे थे। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उलझ गए और धक्का-मुक्की करने लगे। इस बीच स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस की ओर से आत्मसुरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

6382 पैक्सों में से 6286 पर मतदान जारी
वहीं प्राधिकार के सचिव ने सोमवार को बताया कि राज्य में 6382 पैक्सों में चुनाव होना था, लेकिन 96 पैक्सों में मतदाता सूची में विसंगति के मद्देनजर अगले आदेश तक चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस प्रकार अभी 6286 पैक्सों में चुनाव कराया जा रहा है। चुनाव संबंधी सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के ऊपर दी गई है।

58 समितियों के लिए 198 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
सारण जिला में पांच प्रखंडों में 58 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य पदों के लिये मंगलवार की सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हो गया। मतदान करने के लिए केंद्रों पर वोटरों की भीड़ 9:00 के बाद पहुंचने लगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की है। मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती भी हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार अमनौर के15, मकेर के सात, तरैया के 10, लहलादपुर के सात एवं मढ़ौरा के 19 पैक्स कुल 58 पैक्स के 198 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इस बार पैक्स चुनाव में पांच रंगों के बैलेट पेपर का उपयोग होगा। जिसमें अघ्यक्ष और निदेशक के अनारक्षित पदों के लिए एक-एक रंग का बैलेट पेपर होगा। इसके अलावा आरक्षित तीन कोटों से निदेशक के चुनाव के लिए अलग-अलग तीन रंगों के बैलेट पेपर होंगे। अरवल प्रखंड में सुबह 10 तक 13 प्रतिशत मतदान हो गया है। जैसे-जैसे धूप खिल रही है लोग तेजी से मतदान केंद्र की तरफ आ रहे हैं।