Home देश ट्रक ने सड़क किनारे बने तंबू को रौंदा, दो बच्चों समेत 5...

ट्रक ने सड़क किनारे बने तंबू को रौंदा, दो बच्चों समेत 5 की जान गई

23
0
Spread the love

त्रिशूर (केरल)। केरल में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि त्रिशूर के मध्य जिले में मंगलवार तड़के एक ट्रक ने सड़क किनारे लगे तंबू को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 5 लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस के हवाले से सामने आई है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित खानाबदोश थे जो राजमार्ग के किनारे तंबू बनाकर रह रहे थे। सुबह 4.30 बजे वलपड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नट्टिका में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों को त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

मृतकों में डेढ़ साल और चार साल के दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।