Home छत्तीसगढ़ Crime News: कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोश गिरफ्तार,...

Crime News: कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले तीन नकाबपोश गिरफ्तार, हमले के बाद हो गए थे फरार

10
0
Spread the love

नगरी: छत्तीसगढ़ के नगरी में एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक गैंदराम मरकाम पर हमला करने वाले तीन नकाबपोशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दिनों पूरा जिला चाकूबाजी से डरा हुआ है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ अब ब्लॉक मुख्यालय और वन क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. अब चाकूबाजी को लेकर आम लोगों में दहशत है. छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला. 

नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ जवान गैंदराम मरकाम अपनी स्कूटी से डबगांव जा रहे थे. नगरी थाने से महज करीब पांच सौ मीटर दूर कर्राघाटी तिराहा चौक के पास बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए और स्कूटी की चाबी छीन ली. इसके बाद तीनों युवकों ने पैसे की मांग की. पैसे लेने के बाद भी नकाबपोशों ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हुलिया व वाहन के आधार पर धीरज बिसेन (22) पुत्र नंदकुमार बिसेन नगरी, हितेश्वर मरकाम (21) उर्फ ​​प्रधान पुत्र अंजोर सिंह और ज्ञानेंद्र नेताम (22) पुत्र कचरूराम निवासी नगरी को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों के खिलाफ भादंसं की धारा 118(1), 309(6) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों नकाबपोशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।