Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-मरवाही के 12 स्कूलों के 21 शिक्षक मिले नदारद, बीईओ ने थमाया...

छत्तीसगढ़-मरवाही के 12 स्कूलों के 21 शिक्षक मिले नदारद, बीईओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस

13
0
Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही ब्लॉक के दर्जनों स्कूलों में एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। इस छापेमारी में 12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों को मरवाही के बीईओ दिलीप कुमार पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

बता दें कि शनिवार को सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूल लगते हैं। इस दिन बैगलेस डे होता है, जहां बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जाती हैं। लेकिन बहुत से शिक्षक इस दिन समय पर स्कूल जाने में लापरवाही करते हैं। जिसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी को मिली थी। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मरवाही के बीईओ दिलीप कुमार पटेल ने इस शनिवार 23 नवंबर को समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों को पकड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित कर सुबह-सुबह ब्लॉक के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण कराया। इस निरीक्षण में 12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित 21 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नोटिस में लिखा गया है कि इन शिक्षकों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के विपरीत है। क्यों न उक्त शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जावे। यदि यह शिक्षक कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इन शिक्षकों को मिला कारण बताओ नोटिस –

राजकुमार लहरे मिडिल स्कूल बंशीताल, संतोष प्रजापति, वेद प्रकाश शर्मा प्राइमरी स्कूल करहनी, सुखदेव सिंह श्याम मिडिल स्कूल देवरीडांड, दीपक दास कौशिक प्राइमरी स्कूल लिटिया सरई, समस्त स्टाफ प्राइमरी स्कूल धनपुर, अंजना जायसवाल प्राइमरी स्कूल गुल्लीडांड, रामाधार मांझी, वीर सिंह कंवर, लक्ष्मी प्रजापति प्राइमरी स्कूल भस्कुरा, कलावती अहिरवार, पंचराम यादव मिडिल स्कूल, राजपूत बैगा प्राइमरी स्कूल बेलझिरिया, अघनिया पाण्डव, सरोज चौधरी प्राइमरी स्कूल भर्रीडांड, ममता गुप्ता मिडिल स्कूल कटरा, जितेंद्र मरावी, अंगद कुमार पंत प्राइमरी स्कूल भैनानटोला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।