Home देश कोहरे और ठंड का असर बढ़ा, दिल्ली में सर्दी और वायु प्रदूषण...

कोहरे और ठंड का असर बढ़ा, दिल्ली में सर्दी और वायु प्रदूषण से लोग परेशान

9
0
Spread the love

देशभर में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को सुबह और रात में कोहरे के साथ ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन के समय के मौसम में अभी ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि दिल्ली में लोगों को कोहरे के साथ साथ वायु प्रदूषण ने भी परेशान कर रखा है.

25 नवंबर को अधिकतम तापमान 28°C, न्यूनतम 12°C
दिल्ली में आज 25 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सुबह और शाम कोहरा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर तक दिल्ली में दिन के समय तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात में यह 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में ठंड में भयंकर इजाफा देखने को मिल सकता है.

आज AQI 278, कुछ इलाकों में 300 के ऊपर, 
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. विभाग के मुताबिक दिल्ली अगले तीन दिन तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक, आज दिल्ली के AQI में काफी सुधार है. आज का AQI 278 है. वहीं कुछ इलाकों में AQI 300 के ऊपर है.

बिहार, यूपी, पंजाब और हरियाणा में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में सुबह और शाम घना कोहरा छा सकता है. इन राज्यों समेत उत्तर भारत में तापमान में अभी और गिरावट होगी. विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में जैसे-जैसे बर्फबारी और होगी, उत्तर भारत में पारा और गिरता ही जाएगा. इसके अलावा सिक्किम, दक्षिण असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,लक्षद्वीप, केरल, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.