Home मध्यप्रदेश शहर में हुई दो लूट का आपस में जुड़ा है कनेक्शन

शहर में हुई दो लूट का आपस में जुड़ा है कनेक्शन

8
0
Spread the love

भोपाल। शहर के श्यामला हिल्स के पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में हुई दो लूट की वारदातों का पुलिस को आपस में कनेक्शन मिला है। यह खुलासा पॉलिटेक्निक चौराहे पर गुजरात के कारोबारी को लूटने वाली गैंग के मास्टरमांइड राजा खटीक ने किया है। गौरतलब है 11 नवंबर की रात 8 आठ बजे पॉलिटेक्निक चौराहे गुजरात के कारोबारी से बदमाशों ने मारपीट कर लूट की थी। इस मामले में पुलिस 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी राजा खटीक को तीन दिन के रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की गई। उसने खुलासा किया की दोनों लूट में इनपुट जुमेराती की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अमित से मिला था। इस दुकान में लाखों रुपए का लेन-देन कैश में किया जाता था। कैश रकम को शहर से अन्य राज्यों तक भेजा जाता था। वहीं पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में जिनसे लूट हुई थी, वे दोनों फरियादी गुजरात के रहने वाले हैं। बदमाश के खुलासे के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है, संदेह यह भी है कि कहीं रकम हवाला के जरिए तो नहीं भेजी जा रही थी।

प्रधान आरक्षक रहे सुजीत पटेल को डीसीपी कार्यालय में अटैच किया 
दोनों लूट का कनेक्शन आपस में जुड़ने के बाद डीसीपी जोन-3 ने इसका इनुपट डीसीपी जोन-4 को भेजा था। इस आधार पर छोला मंदिर थाने में प्रधान आरक्षक रहे सुजीत पटेल को डीसीपी कार्यालय में अटैच किया गया है। श्यामला हिल्स थाना इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस ने रैकी करवाने वाला अमित, बदमाश राजा, हेमंत, रेहान, ऋषभ और आवेश को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में बिट्टू फरार है। बदमाशो से पूछताछ में सामने आया की राजा भानपुरा में हुई लूट की वारदात में भी शामिल था।