Home देश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन, काजी निजामुद्दीन को एआईसीसी प्रभारी किया नियुक्त

10
0
Spread the love

दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को दीपक बाबरिया के स्थान पर काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस की दिल्ली यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित की है, जिसकी एस मीनाक्षी नटराजन अध्यक्ष होंगी जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की दिल्ली यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है.

काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को प्रभारी नियुक्त किया
कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं पार्टी ने दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के योगदान की तारीफ भी की. कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है. कांग्रेस ने दिल्ली के लिए स्क्रीनिंग कमेटी में मीनाक्षी नटराजन को अध्यक्ष, इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को सदस्य नियुक्त किया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. वो उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. उनके पिता काजी मोहम्मद मोहियुद्दीन उत्तराखंड के पहले प्रोटम अध्यक्ष भी थे. काजी निजामुद्दीन कई राज्यों में कांग्रेस के प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें कश्मीर में मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया था. इसके अलावा वो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं. दिल्ली में काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने अब बड़ी जिम्मेदारी है.