Home मध्यप्रदेश शराब पीने के दौरान दोस्त को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

शराब पीने के दौरान दोस्त को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

8
0
Spread the love

भोपाल। पुराने शहर के निशातपुरा थाना इलाके में दोस्तो के साथ शराब पीने के दौरान एक युवक को हार्ट आ गया। उसके दोनो दोस्त उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के बजाय शराब की दुकान के पास ही छोड़कर चले गए थे। बाद में युवक की मौत हो गई, मामले की जॉच के बाद पुलिस ने उसे छोड़कर जाने वाले दोस्तो के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीम बख्श कॉलोनी में रहने वाला 47 वर्षीय शानू पुत्र सईद खॉन प्रायवेट काम करता था। उसे शराब पीने का शौक था। बीती 18 नवंबर की रात करीब 8 बजे सईद को उसके दोस्त अरशद और जाकिर शराब पिलाने के लिए गौतम नगर स्थित शराब दुकान पर ले गए थे। वहॉ शराब पीने के दौरान शानू को अचानक सीने में तेज दर्द उठा उसे बैचेनी होने लगी साथ ही वह पसीना-पसीना हो गया। उसकी हालत देख उसके दोनो दोस्त अरशद और जाकिर उसे इलाज के लिये पास के अस्पताल ले जाने की जगह घसीटते हुए उसके घर की तरफ ले जाने लगे। बाद में शानू की हालत काफी बिगड़ने पर दोनों उसे रास्ते में ही छोड़कर भाग गए थे, और शानू की वहीं पर मौत हो गई थी।

छोड़कर भागने वाले दोस्तो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज  
पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे तब सामने आया की अरशद और जाकिर शानू को अस्पताल ले जाने के बजाय घसीटते हुए ले जा रहे थे। इतना ही नहीं शानू को वहीं छोड़कर जाने के बाद उन्होने उसकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी उसके परिवार वालो को भी नहीं दी। पुलिस का कहना है कि यदि शानू को समय रहते नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच भी सकती थी। पुलिस ने दोनो दोस्तो की गंभीर लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।