Home छत्तीसगढ़ सीआरसी राजनांदगांव के द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिया टीएलएम किट सहायक उपकरण

सीआरसी राजनांदगांव के द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिया टीएलएम किट सहायक उपकरण

106
0
Spread the love

राजनांदगांव 03 मार्च 2021

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यन्गता सशक्तीकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव रछत्तीसगढ़ के द्वारा 3 मार्च 2021 को बीआरसीसी कार्यालय भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में  सीआरसी राजनंदगांव के द्वारा एडीआईपी स्कीम के तहत विकासखंड में अध्ययनरत समग्र शिक्षा दिव्याँग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे – टीएलएम किट, व्हीलचेयर का वितरण एवं सहायक सामग्रियों का वितरण किया गया एवं इनके पालकों को इसका उपयोग एवं रखरखाव के बारे में बताया गया। जिसमें 8 विशेष बच्चों को इसका लाभ दिया गया। इसके बाद श्री गजेन्द्र कुमार साहू (स्पीच थेरपिस्ट) ने किरण एमएचआरएच टोल फ्री नम्बर 18005990019 के बारे  शिविर में आए सभी दिव्यांगजन, पालकगण एवं सभी विशेष शिक्षकों को मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों को किरण हेल्प लाईन नंबर का उद्देश्य और इसका ऑनलाईन पुनर्वास कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी गई। इस सहायक उपकरण वितरण शिविर में सीआरसी राजनांदगाँव से पुनर्वास अधिकारी श्री गौतम चौरे, स्पीच थेरपिस्ट श्री गजेन्द्र कुमार साहू एवं बीईओ भानुप्रतापपुर श्री संजय ठाकुर के हाथों से वितरण किया गया।