Home देश भारत का पिनाका रॉकेट सिस्टम इस देश की ताकत को बढ़ाएगा, दो...

भारत का पिनाका रॉकेट सिस्टम इस देश की ताकत को बढ़ाएगा, दो साल पहले हुई थी डील; आपूर्ति शुरू…

11
0
Spread the love

भारत के पिनाका रॉकेट सिस्टम में दुनिया के कई देश अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

इन सबके बीच दो साल पहले इस सिस्टम के लिए भारत से डील करने वाले अर्मेनिया को इसकी आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

पिनाका रॉकेट सिस्टम के साथ भारत, अर्मेनिया को आकाश एयर डिफेन्स सिस्टम की भी आपूर्ति कर रहा है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर की पहली खेप अर्मेनिया पहुंच चुकी है।

भारत की स्वदेशी तकनीक के आधार पर बना पिनाका रॉकेट लॉन्टर अत्याधिक घातक हथियार प्रणाली है। इसके रॉकेट 80 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम हैं।

भारत के पिनाका सिस्टम में अर्मेनिया ही नहीं बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों और यूरोप के देशों ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

भारत के डीआरडीओ ने हाल ही में इसके कई और वेरियंट्स पर भी सफल परीक्षण किया है।

भारत के इस दमदार रॉकेट सिस्टम का निर्माण नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीड की इकॉनोमिक एक्सप्लोसिल लिमिटेड और सरकारी स्वामित्व वाली इंडिया लिमिटेड करती है।

इस रॉकेट सिस्टम का नाम पिनाका रखने के पीछे भी एक महत्वपूर्ण कारण है। दरअसल, हिंदू धर्मग्रंथों में भगवान शिव के धनुष का नाम पिनाका है।

उसी के आधार पर इसका नाम पिनाका रखा गया है। भारत के सीडीएस अनिल चौहान के फ्रांस दौरे के समय फ्रांस ने भी भारत के इस रॉकेट सिस्टम में अपनी रुचि दिखाई थी।

भारत सरकार लगातार भारत से रक्षा उद्योग को बढ़ाने में अपनी रुचि दिखा रही है। पिछले कुछ सालों में भारत का रक्षा सामग्री निर्यात काफी बढ़ा है। भारत का रॉकेट सिस्टम और भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों की मांग दुनिया के कई देशों में बढ़ गई है।

The post भारत का पिनाका रॉकेट सिस्टम इस देश की ताकत को बढ़ाएगा, दो साल पहले हुई थी डील; आपूर्ति शुरू… appeared first on .