Home देश शानदार जीत के बाद बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा,झारखंड गढ़ने जा रहा...

शानदार जीत के बाद बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा,झारखंड गढ़ने जा रहा अबुआ सरकार का नया इतिहास,

11
0
Spread the love

रांची।झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद राज्य में एकबार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है। भले ही अभी सभी सीटों के परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन यह तय है कि गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीत रहा है। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 30 से ज्यादा सीटें होंगी। इस जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जा रहा है। इस जीत से उत्साहित सीएम ने शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही प्रधानमंत्री से मिली शुभकामना के जवाब में उन्हें भी शुक्रिया कहा। रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने कहा, इस लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाई और इस प्रतिस्पर्धा में जितने भी लोग चुनावी मैदान में थे, उन सबको भी मैं बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने लोकतंत्र की ताकत को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया और पूरा परिणाम आने का हमें इंतजार है। और वो परिणाम घोषित होने के बाद हम लोग आगे की कार्यवाही करेंगे।आगे उन्होंने कहा, जो हमें जानकारी मिली है, आपकी तरफ से भी और कई आधिकारिक सूचनाओं के माध्यम से भी कि इंडिया गठबंधन का जो प्रदर्शन रहा है वह बहुत बेहतर रहा है। हमारे लगभग 56 प्रत्याशी जीते हैं और 24 एनडीए गठबंधन के लोगों ने जीत हासिल की है। तो लगभग दो तिहाई के आसपास हमारे हिस्से में आता है। कुछ जगहों पर रिकाउंटिंग की खबर आ रही है और कुछ जगहों पर बहुत कम मार्जिन से निर्णय होने के आसार दिख रहे हैं। उन सब सीटों पर भी हमारी नजर है।हेमंत सोरेन ने आगे कहा, अबुआ सरकार का एक इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहा है, मुझे लगता है आप लोगों ने पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा, और ऐसे लोकतंत्र की परीक्षा को हम लोगों ने सफलतापूर्वक पास किया है।