Home राजनीति एकजूट होकर हम ऊंची उड़ान भरेंगे

एकजूट होकर हम ऊंची उड़ान भरेंगे

13
0
Spread the love

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन सत्ता में वापसी की है। महाराष्ट्र की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार…। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने झारखंड के चुनावी नतीजों पर कहा कि मैं झारखंड के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं राज्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।