Home मनोरंजन रवीना टंडन ने क्यों ठुकरा दी थी अजय देवगन की फिल्म? फिर...

रवीना टंडन ने क्यों ठुकरा दी थी अजय देवगन की फिल्म? फिर इस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल

12
0
Spread the love

अजय देवगन और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी लोगों ने काफी पसंद की. एक बार रवीना को एक फिल्म का ऑफर मिला था. अजय उस फिल्म में हीरो थे. हालांकि, रवीना ने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी वो और उन्होंने आखिर उसमें काम करने से इनकार क्यों किया था.

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो है ‘फूल और कांटे’, जिसके जरिए अजय ने फिल्मी डेब्यू किया था. साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में फीमेल लीड मधू थीं. हालांकि, वो इस पिक्चर के लिए पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि मेकर्स पहले रवीना टंडन को कास्ट करना चाहते थे.

रवीना टंडन ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म?

रिपोर्ट की मानें तो जब रवीना को ‘फूल और कांटे’ की पेशकश मिली थी उस समय में वो अपनी डेब्यू फिल्म ‘पत्थर के फूल’ पर काम कर रही थीं. इस फिल्म में बिजी होने की वजह से उन्होंने अजय की फिल्म के लिए मना कर दिया था.

पत्थर के फूल’ भी साल 1991 में ही आई थी. अजय की फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी और रवीना की फिल्म 22 फरवरी को. यानी दोनों फिल्मों की रिलीज में 9 महीने का गैप था. शुक्रवार के दिन इस फिक्चर को रिलीज हुए 33 साल पूरे हो चुके हैं.

सलमान खान के साथ रवीना टंडन की फिल्म

‘पत्थर के फूल’ में रवीना टंडन के साथ सलमान खान दिखे थे. अनंत बलानी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. विनोद मेहरा, रीमा लागू और किरण कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

बहरहाल, ‘फूल और कांटे’ को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. अजय देवगन रातोंरात इस पिक्चर के जरिए स्टार बन गए थे. उनके साथ मधु को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. दोनों की जोड़ी पर्दे पर अच्छी लगी थी.