Home मनोरंजन AR Rahman की वकील के बयान से नाराज Mohini Dey ने किया...

AR Rahman की वकील के बयान से नाराज Mohini Dey ने किया खुलासा, पोस्ट कर बताई अपनी बात

14
0
Spread the love

एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का एलान और कुछ घंटो बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे का अपने पति से अलग होने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि रहमान और बानो अलग होने का कारण मोहिनी हो सकती हैं, जिसकी वजह से दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। अब इन अटकलों पर खुद मोहिनी ने जवाब दे दिया है।  

लिंकअप की अफवाहों पर क्या बोलीं मोहिनी?

मोहिनी डे ने एआर रहमान और सायरा बानो के सेपरेशन से जुड़े मामले पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, 'मुझे इंटरव्यू के लिए काफी सारे रिक्वेस्ट आ रहे हैं। मैं अच्छी तरह जानती हूं कि वे किस बारे में मुझसे बात करना चाहते हैं। इसलिए मैं सम्मानपूर्वक उन सभी के रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से इनकार करती हूं। क्योंकि मैं बकवास चीजों में शामिल होने में दिलचस्पी नहीं रखती हूं। मेरा मानना है कि मेरी एनर्जी इन अफवाहों पर खर्च करने के लायक नहीं है। प्लीज, मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें'।

सिंगर के बेटे ने भी किया था खबरों पर रिएक्ट

मोहिनी डे से पहले एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने भी अफवाहों पर बयान जारी किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे पिता सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए ही नहीं, बल्कि उन मूल्यों, सम्मान और प्यार के लिए भी एक लीजेंड हैं जो उन्होंने सालों की मेहनत से पाया है'।

सिंगर के बेटे ने आगे लिखा, 'झूठी और निराधार अफवाह फैलाए जाने से दुख हो रहा है। हम सभी को किसी की लाइफ और लेगसी के बारे में बातें बनाते समय उनके रुतबे का सम्मान करना चाहिए। प्लीज ऐसी अफवाहों में शामिल होने या उन्हें फैलाने से बचें। आइए हम उनकी गरिमा और हम सभी पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव का सम्मान करें और उसे बनाए रखें'।

रहमान और सायरा के तलाक पर वकील का बयान

रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर उनके वकील वंदना शाह ने भी अपना बयान जारी किया था। बयान में वंदना ने बताया था कि रहमान और सायरा के सेपेरेशन में कोई तीसरा पक्ष नहीं था। साथ ही उन्होंने साफ किया कि दोनों के डिवोर्स की वजह तनाव और इमोशनल स्ट्रेस था। सिंगर और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी जिससे उन्हें तीन बच्चे भी हैं।