Home मनोरंजन Bigg Boss 18 में नया विवाद, टाइम गॉड बनने के बाद दिग्विजय...

Bigg Boss 18 में नया विवाद, टाइम गॉड बनने के बाद दिग्विजय राठी के खिलाफ उठी आवाजें

10
0
Spread the love

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते के नए टाइम गॉड का चुनाव हो गया है. करणवीर मेहरा को हराकर दिग्विजय राठी घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं. हालांकि इस टास्क को जीतने से पहले रजत दलाल ने सभी घरवालों के साथ मिलकर एक प्लानिंग तैयार की थी. उन्होंने साफ कहा था कि उनके पहली प्रायोरिटी दिग्विजय राठी हैं, उसके बाद बग्गा जी फिर चाहे कोई भी बने लेकिन करण न बनें. वहीं बाकी घरवाले भी करण को टाइम गॉड नहीं बनाना चाहते थे. ऐसे में वो भला कैसे ही टास्क जीतते, जब पूरा घर उनके ही खिलाफ था.

बिग बॉस के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिग्विजय टाइम गॉड बनने के बाद सभी को उनके काम समझाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच विवियन डीसेना सारे काम करने साफ इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि मेरा काम मेरी मर्जी. विवियन की ही धुन पर अविनाश भी चलते हुए नजर आते हैं. वो भी दिग्विजय से साफ-साफ काम करने के लिए मना कर देते हैं. ऐसे में तमाशा होना तो तय ही है.

 मेरी ड्यूटी का नाम है मेरी मर्जी. तभी पीछे से अविनाश कहते हैं, मैं भी कुछ नहीं कर रहा, मेरी मर्जी. सभी की बातें सुनते हुए दिग्विजय कहते हैं कि अगर कोई ड्यूटी ही नहीं करनी है, तो आप लोगों के लिए खाना नहीं बनेगा. तभी विवियन तंज कसते हुए नजर आते हैं.

विवियन और अविनाश की इस बगावत का क्या अंजाम होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन दोनों ने मिलकर दिग्विजय की नाक में दम करने का पूरा-पूरा मन बना लिया है. ऐसे में विवियन, अविनाश और दिग्विजय के बीच तगड़ा झगड़ा होना तय है. वहीं देखाना ये भी होगा कि बिग बॉस इस पर क्या एक्शन लेते हैं.