Home धर्म ऐसे लक्षणों वाले पुरुष होते हैं राजा, गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु...

ऐसे लक्षणों वाले पुरुष होते हैं राजा, गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने बताई हैं विशेषताएं, क्या आप में हैं वे खासियतें

11
0
Spread the love

व्यक्ति जब जन्म लेता है तो उसके साथ ही उसका भाग्य भी जुड़ जाता है. ग्रह, नक्षत्रों की स्थिति से उसके पूरे जीवन के बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है. वह व्यक्ति धनी होगा या दरिद्र, राजा होगा या रंग, सुखी होगा या दुखी, रोगी होगा या निरोगी. ज्योतिषशास्त्र के अलावा गरुड़ पुराण में भी बताया गया है कि व्यक्ति के रूप, रंग, आकार आदि के आधार पर व​ह कैसा हो सकता है. शरीर की बनावट के आधार पर आप जान सकते हैं कि वह राजा होगा या रंक, दीर्घायु होगा या अल्पायु. भगवान विष्णु ने गरुड़ पुराण में पुरुषों के शुभ लक्षणों के बारे में बताया है. आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से.

ऐसे लक्षण वाले पुरुष होते हैं राजा
गरुड़ पुराण में भगवान श्रीहरि बताते हैं कि जिस पुरुष के हाथ और पैर के तलों में पसीना नहीं होता है, वे पसीना रहित होते हैं, कमल के अंदर के भाग के समान कोमल और खून के समान लाल रंग लिए होते हैं. उनकी अंगुलियां सटी हुई, नाखून तांबे के रंग के समान थोड़े लाल, पांव सुंदर और नसों से रहित, लेकिन कछुए की तरह उन्नत हों, ऐसा पुरुष श्रेष्ठ राजा की तरह होता है. जिसके शरीर में कम रोम होते हैं, एक रोम छिद्र से एक रोम निकला हो, वैसा शरीर वाला राजा या महात्मा माना जाता है

ऐसे लोग होते हैं दरिद्र
जिन लोगों के हाथ और पैर पीले रंग के होते हैं, नाखून सफेद रंग के हों और नसों से भरे हुए हों, सूप के समान पांव हो, उनकी अंगुलियां दूर-दूर हों, ऐसे लोग दरिद्र और दुखी हो सकते हैं. ऐसे लोग जिनके रोम छिद्र से तीन-तीन रोम निकलते हैं, ऐसा व्यक्ति भी दरिद्र हो सकता है.

ऐसे लोग होते हैं रोगी और दरिद्र
जिस पुरुष का शरीर कमजोर और मांस रहित होता है, उसे रोगी माना जाता है. जिनका पेट सपाट होता है, वे भोग से समृद्ध होते हैं. सांप के समान या जिनका पेट बाहर निकला हुआ हो, वे दरिद्र हो सकते हैं.

ऐसे जान सकते हैं उम्र
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति के ललाट पर कान तक दो विस्तृत रेखाएं हों, उसकरी उम्र 70 वर्ष हो सकती है. यदि ललाट पर ऐसी ही तीन रेखाएं हों, तो उसकी आयु 60 साल हो सकती है. जिन लोगों के ललाट पर कोई रेखा नहीं होती है, उनकी उम्र 40 वर्ष तक मानी जा सकती है.

ऐसे लोगों की होती है अकाल मृत्यु
जिन लोगों के ललाट पर टूटी हुई या छिन्न भिन्न रेखाएं होती हैं, उनकी अकाल मृत्यु होने की आशंका रहती है.

ये लोग जीते हैं 100 साल
जिन लोगों के ललाट पर त्रिशूल या फरसे के समान कोई चिह्न होता है, तो वे लोग 100 साल तक जीवित रह सकते हैं. उनके पास धन, पुत्र आदि का सुख होता है. जिन लोगों के हाथ में आयु रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, वे लोग दीर्घायु होते हैं.