Home छत्तीसगढ़  हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत 

 हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत 

11
0
Spread the love

रायगढ़। जिला के हाटी में एक हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई। हाथी दल जंगल से निकलकर नहाने तालाब पहुंचा था, तभी यह घटना घटित हुई। घटना की सूचना के बाद विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग अलग वन परिक्षेत्र में 152 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। गुरूवार की सुबह छाल रेंज के हाटी बीट के कक्ष क्रमांक 554 आरएफ में 52 हाथियों का दल जंगल से निकलकर तालाब में नहाने पहुंचा। यहां हाथी पानी में काफी देर रहे, लेकिन जब बाकी हाथी तालाब से बाहर निकले, तो एक शावक पानी में ही डूब गया और बाहर नहीं निकल सका। ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना विभाग को लगी, तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह शावक के शव को बाहर निकाला गया और मामले में पंचनामा बना कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।