Home मनोरंजन माधुरी दीक्षित ने अगली फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

माधुरी दीक्षित ने अगली फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

14
0
Spread the love

माधुरी दीक्षित को हाल ही में अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ देखा गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच एक नए इंटरव्यू में माधुरी ने एक नए प्रोजेक्ट का संकेत देते हुए कहा कि वह इस साल खुद को चुनौती देंगी। अभिनेत्री के एलान ने उनके प्रशंसकों को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। 

माधुरी दीक्षित ने नए प्रोजेक्ट पर दिया अपडेट
एक हालिया इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने साझा किया कि उनका अगला प्रोजेक्ट उनके दर्शकों को आश्चर्यचकित करेगा। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं इस साल खुद को चुनौती देने जा रही हूं। मैं जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हूं। यह कुछ बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण है, कुछ ऐसा जो मैंने पहले नहीं किया है।'

'कोयला' की शूटिंग के दिनों को किया याद 
इसी दौरान शाहरुख खान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए, माधुरी ने 'कोयला' की शूटिंग के दिनों को याद किया। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'अंजाम' में स्क्रीन स्पेस साझा किया था। अभिनेत्री ने बताया, 'मैंने शाहरुख से कहा कि हम किस तरह की फिल्में कर रहे हैं? हम या तो एक-दूसरे को मार रहे हैं या खलनायकों से दूर भाग रहे हैं। हम बहुत गंदे और खून से सने कपड़ों वाले किरदारों में हैं। हमे एक साफ सुथरी, खूबसूरत और रोमांटिक फिल्म करनी चाहिए। इसी के बाद दिल तो पागल है बनी।'

'भूल भुलैया 3' की कहानी 
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के रूप में वापसी की है। फिल्म में कार्तिक ने विद्या बालन, माधुरी दीक्षित नेने और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। कथानक रूह बाबा के कोलकाता के रक्तघाट नामक एक डरावनी संपत्ति में प्रवेश करने और मंजुलिका होने का दावा करने वाली दो चुडै़ल का सामना करने के बारे में है।
 
बॉक्स ऑफिस पर सफल रही 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' में विजय राज, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, राजेश शर्मा, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और अन्य भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज द्वारा बैंकरोल किया गया है। मूवी, दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है और कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।