Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के परिवारजनों से मुलाकात...

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की

122
0
Spread the love

रायपूर 27 फरवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले के प्रवास के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री माधव सिंह ध्रुव के गृह ग्राम सिरसिदा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय माधव सिंह के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनके साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित इस अंचल के विकास में श्री धु्रव के योगदान की सराहना की। उन्हांेने कहा कि श्री ध्रुव ने किसानों, मजदूरों और आदिवासी की आवाज हमेशा बुलंद की और उनके विकास और कल्याण के लिए हमेशा योगदान दिया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, विधायक डाॅ. लक्ष्मी धु्रव सहित परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज नगरी तहसील के ग्राम देउरपारा (सिहावा) में आयोजित कणेश्वर मेले में शामिल होने पहुंचे थे।