Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर स्टेशन में पुनर्विकास कार्य तीव्र से जारी

बिलासपुर स्टेशन में पुनर्विकास कार्य तीव्र से जारी

10
0
Spread the love

बिलासपुर । रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण एवं उन्नयन का कार्य तीव्र गति से आरंभ हो चुका है । इसके तहत बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएँ, बेहतर यात्री सुविधाएँ और स्वच्छ व सुगम परिवेश उपलब्ध कराने विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है । स्टेशन को  पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और डिज़ाइन से पुनर्विकसित भी किया जाएगा। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं।
इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को आवागमन एवं टिकटिंग से संबन्धित किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए अस्थायी  रूप से रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रबंध/बदलाव किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत गेट नं 03 को नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा। यात्रियों के आवागमन हेतु गेट नं 1 व 2 पूरी तरह से चालू रहेगा साथ ही गेट नं 04 से सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन किया जा सकेगा। यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे) स्थानांतरित किया जायेगा। सभी अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर को वर्तमान आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित किया जायेगा। अस्थायी आरक्षण टिकट केंद्र में नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उपरोक्त बदलाव निर्माण कार्य के प्रगति के आधार पर किया जायेगा, जिसकी अग्रिम सूचना भी समयानुसार दी जाएगी। यात्रीगण अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए, स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे निर्माण कार्य के दौरान होने वाली असुविधा को समझें और स्टेशन पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।