Home छत्तीसगढ़ सांसद श्री दीपक बैज ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सांसद श्री दीपक बैज ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

90
0
Spread the love

सांसद ने जनमन पत्रिका के निःशुल्क वितरण की सराहना की

नारायणपुर 27 फरवरी 2021

जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 के अवसर पर अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की बीते वर्षों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज ने किया। उनके साथ राज्य सभा सदस्य श्रीमती फूलोदेवी नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  श्री देवनाथ उसेण्डी, सहित कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जी.आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री सुंदरराजन पी., कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सांसद श्री बैज ने काफी देर तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर सहायक संचालक श्री राहुल सिंह ने प्रदर्शित छायाचित्रों के बारे में जानकारी दी। सांसद श्री बैज ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 की सुंदर तस्वीरों को भी आगामी प्रदर्शनियों में समाहित करने की बात कही। अतिथियों का स्वागत जनमन पत्रिका, शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।  

सांसद श्री दीपक बैज ने अवलोकन करने के बाद कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रदर्शनी में जनमन पत्रिका एवं शासन की योजनाओं पर आधारित प्रचार-सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है, यह सराहनीय है। क्षेत्र के ग्रामीण शासन की कई योजनाओं और प्रदेश के बारे में जान सकेंगे। सहायक संचालक श्री राहुल सिंह ने बताया कि जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अवसरों पर भी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदाय की गयी प्रचार सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जाता रहा है। सांसद श्री बैज ने विभिन्न विभागों कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, शिक्षा, वन, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।