Home छत्तीसगढ़ आय-जाति प्रमाण पत्र जमा करने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा पीएम आवास,...

आय-जाति प्रमाण पत्र जमा करने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा पीएम आवास, नए नियम से मचा बवाल

10
0
Spread the love

धमतरी: 15 नवंबर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस प्रक्रिया के लिए विभिन्न वार्डों में निगम द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के बांसपारा, महात्मा गांधी, बठेना और इंडोर स्टेडियम हॉल में विशेष शिविर लगाए गए। महात्मा गांधी वार्ड में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे बी-1, नक्शा, खसरा, आधार कार्ड, पैन कार्ड और आय तथा जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी जमा की गई। जब शिविर में दोपहर 12 बजे भीड़ बढ़ी, तब लोगों को यह जानकारी मिली कि नियमों में बदलाव किया गया है।

योजना के नियमों को लेकर लोगों की नाराजगी 

नए नियमों के अनुसार, अब केवल वे हितग्राही जो आय और जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, उन्हें ही पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना जाएगा। यह सुनते ही उपस्थित लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पीएम आवास योजना के नियमों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए कर्मचारियों ने पीएम आवास शहरी 2.0 सर्वेक्षण की गाइडलाइन की एक प्रति लोगों के सामने रखी।

इस स्थिति ने लोगों के बीच असंतोष को बढ़ा दिया है, और वे स्पष्टता की मांग कर रहे हैं। नियमों में बदलाव के कारण कई लोग योजना से वंचित हो सकते हैं, जिससे उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं। अब निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी हितग्राहियों को सही जानकारी और सहायता मिले, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।