Home मनोरंजन A.R. Rahman ने पत्नी सायरा बानो से अलग होने पर दिया हैशटैग,...

A.R. Rahman ने पत्नी सायरा बानो से अलग होने पर दिया हैशटैग, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

9
0
Spread the love

सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) गानों में कुछ नया रचने के लिए जाने जाते हैं। रोमांटिक, जोश भरने वाले और डांस के लिए परफेक्ट सॉन्ग बनाने में शायद ही कोई उनका मुकाबला कर सकता है। वैसे तो सिंगर अक्सर अपने लेटेस्ट सॉन्ग की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह तलाक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील ने स्टेटमेंट जारी कर कपल के अलग होने की घोषणा की। इसके बाद सिंगर ने भी इमोशनल नोट शेयर कर तलाक की बात को कंफर्म कर दिया है।
ऑस्कर वीजेता संगीतकार एआर रहमान के परिवारी की ओर से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की बात लगातार कही जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिंगर ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उनका पत्नी से अलग होने का दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है।
रहमान ने हैशटेग में लिखा कुछ ऐसा
एआर रहमान ने पोस्ट में लिखा कि ‘हमारे रिश्ते की ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हर चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप सकता है। हम फिर भी बिखराव में अर्थ तलाशते रह जाते हैं। भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी पुरानी जगह न मिले। हमारे सभी दोस्तों, इस नाजुक समय से गुजरने के दौरान हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’ सिंगर एआर रहमान ने हैशटैग एआर-सायरा ब्रेकअप भी एड किया।
सिंगर एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर की। लेकिन, उसमें उन्होंने ब्रेकअप का हैशटैग डाल दिया। पोस्ट में एआर-सायरा ब्रेकअप देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा चैट जीपीटी और हैशटैग। वहीं, दूसरे यूजर ने यहां तक कह दिया कि ऐसी स्थिति में हैशटैग कौन बनाता है।
सायरा की वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करके एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की जानकारी दी थी। जारी की गई स्टेटमेंट में लिखा गया था कि ‘शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है।'
स्टेटमेंट में दोनों के अलग होने की वजह का भी खुलासा किया गया है। इसमें साफ तौर पर लिखा नजर आ रहा है कि ‘यह निर्णय दोनों के रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने दोनों के बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरना दोनों के लिए आसान नहीं है।'