Home छत्तीसगढ़ तिरूपति में ऑनलाइन रूम बुक कराने के प्रयास में महिला डॉक्टर हुई...

तिरूपति में ऑनलाइन रूम बुक कराने के प्रयास में महिला डॉक्टर हुई ठगी का शिकार

9
0
Spread the love

बिलासपुर । पुलिस द्वारा बार-बार सतर्क किए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इनमें उच्च शिक्षित भी शामिल है।तिरुपति में ऑनलाइन रूम बुक करने के प्रयास में बिलासपुर की महिला डॉक्टर साइबर ठगों का शिकार हो गई, जिन्होंने उनके खाते से करीब 90,356 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। तिलक नगर निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण वासुदेव देवरस ने गत एक नवंबर को तिरुपति देवस्थानम मठ में कमरा बुक करने के लिए कॉल किया था लेकिन वहां सारे कमरे फूल थे। मोबाइल के गूगल क्रोम से उन्होंने टीटीडी मठ सर्च करने पर वराह स्वामी मठ की साइट खुली। फोन करने पर रिप्लाई नहीं आया लेकिन थोड़ी देर बाद कॉल बैक हुआ । महिला डॉक्टर ने 10 और 11 दिसंबर को 7 कमरों की जरूरत बताई। उन्हें 2500 प्रति कमरे और ?300 दर्शन सुविधा के नाम पर बताते हुए कुल 25,800 भुगतान करने को कहा गया। क्यूआर कोड के माध्यम से महिला डॉक्टर ने यह रकम ट्रांसफर कर दिए।थोड़ी देर बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर 15,200 रु मांगे गए। इस राशि को रिफंडेबल बताया गया। डॉक्टर ने पहली बार गलती से 15000 डालें तो ठग ने पूरी रकम 15,200 रु डालने को कहा। ठग ने उन्हें अपनी बातों में उलझा कर 17, 178 रुपए भुगतान करवा लिए। ठगी का एहसास होने पर महिला डॉक्टर ने नेशनल क्राइम पोर्टल और सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की है, जबकि तिरुपति में कमरा बुक करने पर मामूली फीस ली जाती है।