Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिले के...

मुख्यमंत्री श्री बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

143
0
Spread the love

    रायपुर, 26 फरवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे और इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल 27 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् दोपहर 1.10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा धमतरी जिले की तहसील नगरी के ग्राम देऊर पारा (सिहावा) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.45 बजे आयोजित ‘कर्णेश्वर मेला महोत्सव‘ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अपरान्ह 2.50 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ओर वहां 3.35 बजे से आयोजित ‘लोक मड़ई एवं कृषि मेला‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।