Home मध्यप्रदेश वन विभाग के कर्मचारी ने शराब के नशे में अफसर पर किया...

वन विभाग के कर्मचारी ने शराब के नशे में अफसर पर किया हमला, दराती लेकर मारने दौड़ा

8
0
Spread the love

देवास जिले के शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक राकेश मोदी और कार्यवाहक वनपाल राजेंद्र शर्मा के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजेंद्र शर्मा को शराब के नशे में धुत होकर परिक्षेत्र सहायक राकेश मोदी से गाली-गलौज करते और दरांती से हमला करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना के दौरान वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद राकेश मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया।

इस घटना को लेकर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वायरल वीडियो में एक वन विभाग कर्मचारी को हाथ में हथियार लेकर अपशब्द बोलते देखा जा सकता है। इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे पूरे मामले पर जवाब मांगा है।

वन विभाग ने बताया कि अगर आरोपियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है, तो उनके खिलाफ आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभागीय अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना ने वन विभाग की कार्यशैली और कर्मचारियों के आचरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला न केवल विभागीय अनुशासन के लिए चुनौती बना है, बल्कि आम जनता के बीच सरकारी सेवाओं की साख को भी प्रभावित कर रहा है।