Home देश दुकानदार से लूटपाट का प्रयास, पैसे न देने पर हमलावर ने दी...

दुकानदार से लूटपाट का प्रयास, पैसे न देने पर हमलावर ने दी गोली मारने की धमकी

13
0
Spread the love

बावल में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक के पास दिनदहाड़े दुकानदार से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। दुकानदार से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट भी की और लूटने का भी प्रयास किया। जाते हुए बदमाशों ने पैसे ना देने पर गोली मारने की भी धमकी दी। इस घटना में चेतन और अमित को चोटें लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय रुद्ध पुल के पास एक ऑफिस में बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। आते ही उन्होंने पैसे की मांग की। जब विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जैसे ही शोर शराबा सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश गोली मारने की धमकी देकर बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस की टीम वहां पर पहुंची। तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पिछले सप्ताह भी ऐसे ही घटना आई थी सामने
पिछले सोमवार को कटला बाजार में सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ज्वेलर की दुकान से थाना मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। दुकानदार प्रीतम के विरोध करने पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी कर दी। एक गोली प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में लगी थी। इसके बाद बदमाश कैश के अलावा गहने लूटकर भाग गए थी। बदमाश करीब चार लाख 70 हजार रुपये का सोना-चांदी व 30 हजार रुपये की नगदी लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। घायल हितेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।