Home मनोरंजन Shilpa Shetty और राज कुंद्रा ने 18 साल बाद महाकाल मंदिर में...

Shilpa Shetty और राज कुंद्रा ने 18 साल बाद महाकाल मंदिर में किया दर्शन

14
0
Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों धर्म नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा मंदिर में बाबा के आशीर्वाद लिए। उन्होंने आरती के दर्शन कर बाबा का ध्यान किया साथ ही नंदी हॉल में ध्यान लगाकर शिवजी का जाप किया। इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस की कतार भी वहां जमा हो गई।
मत्था टेक शिल्पा ने कही मन की बात
मंदिर में एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट और पर्पल दुपट्टा कैरी किया। इस लुक में वो बेहद सादी और प्यारी लग रही थीं। इस दौरान अनुपमा में वनराज शाह के किरदार से फेम पाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी पूजा विधियों में भाग लेते नजर आए। बहुत कमाल की एनर्जी यहां पर, मैं 18 साल पहले आई थी और अब 18 साल बाद यहां आने का नसीब बना। जय महाकाल'।

इससे पहले पहुंची थीं गुरुद्वारा साहिब
शिल्पा शेट्टी इससे पहले गुरुद्वारा साहिब में पति के साथ मथ्ता टेकने पहुंची थीं। दरअसल, एक्ट्रेस हर साल प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा साहिब जाती हैं। इस साल भी शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंची थीं। दोनों को देखकर कहना गलत नहीं होगा इनका अध्यातम की तरफ खासा झुकाव है।

फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी हैं एक्टिव
शिल्पा शेट्टी को आज किसी भी चीज की कमी नहीं है। भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में कम नजर आती हो पर कमाई के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। शिल्पा फिल्मों से और विज्ञापन से मोटी फीस लेती हैं। उन्होंने कई फिटनेस रिलेटेड बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है।