Home मनोरंजन Bigg Boss 18 से बाहर आते ही Ashneer Grover ने शो को...

Bigg Boss 18 से बाहर आते ही Ashneer Grover ने शो को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

8
0
Spread the love

शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर रविवार,17 नवंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नजर आए थे। वीकेंड का वार एपिसोड में एक्टर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सलमान अश्वीर को रोस्ट करते नजर आए और उन्हें एक्टर के प्रति दिए गए अपने सभी नेगेटिव कमेंट्स याद दिलाए।

वायरल हो रहा था अशनीर का पुराना वीडियो

सलमान ने अशनीर ग्रोवर की आलोचना की और कार्यक्रम के दौरान झूठे दावे करने और यहां तक ​​कि गलत राशि लेने वाले सवाल पर भी जवाब दिया। दरअसल अशनीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ में साइन किया था जबकि सलमान की टीम का कहना था कि उन्हें सिर्फ 4.5 करोड़ ही पे किए गए। इस बात को कोट करते हुए एक्टर ने इसे 'दोगलापन' बताया था।

X पर अशनीर ने निकाली अपनी भड़ास

इस पर जवाब देते हुए शो में अशनीर ने अपनी गलती मानी और कहा कि शायद वो वीडिया सही ढंग से नहीं प्रस्तुत हुआ। उन्होंने इसके लिए सलमान से माफी भी मांगी। लेकिन अब वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अशनीर के सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं। अब जो बात वो सलमान के सामने नहीं कह पाए वो उन्होंने एक्स पर लिखी है। साथ ही उन्होंने शो की TRP का भी जिक्र किया।

 

एक्स हैंडल पर सलमान के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अशनीर ने लिखा,'उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने बिग बॉस वीकेंड का वार इंजॉय किया होगा। मुझे भी बहुत मजा आया। और यकीन है कि उस एपिसोड को बढ़िया टीआरपी और व्यूज मिले होंगे। खैर,नीचे लिखी सारी बातें सच्ची हैं।' इसके बाद उन्होंने कुछ प्वाइंट्स लिखे जिसमें लिखा था-

"सलमान एक शानदार होस्ट और एक्टर हैं। उन्हें पता है कि बिग बॉस में क्या चलेगा। मैंने सलमान को हमेशा उनके सेंस ऑफ सेल्फ और बिजनेस के लिए सराहा है। उनके बारे में मैंने आज तक गलत नहीं कहा। मेरी डील के नंबर्स हमेशा से सही रहे। सलमान से साल 2019 मई में मई में मैं एक होटल में 3 घंटे के लिए मिला था। बिग बॉस में बतौर गैस्ट आने का न्यौता बेनाम नहीं था। ठीक उसी तरह, जैसे चेक था। और अब मेरे पास उनसे साथ एक फोटो भी है, जो मैंने पहले नहीं ली थी। थैंक यू सलमान खान। आप ऐसे ही धमाल मचाते रहो।"