Home मनोरंजन Diljit Dosanjh के गानों पर विवाद, सिंगर ने दिया ओपन चैलेंज

Diljit Dosanjh के गानों पर विवाद, सिंगर ने दिया ओपन चैलेंज

12
0
Spread the love

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।

जहां एक तरफ दिल्ली में हुए शो के बाद उनकी टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए तो वहीं हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले वहां की सरकार ने सिंगर के लिए फरमान जारी कर दिया। अब दिलजीत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के दौरान सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है।

गुजरात के शो में कही ये बात

ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत ने अपने गुजरात में हुए शो के दौरान कहा कि खुशखबरी है, इस बार उन्हें कोई नोटिस नहीं आया। उन्होंने बताया कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। सिंगर ने ऐसा इसलिए बोला कि वो गुजरात एक ड्राई स्टेट है। उन्होंने कहा,

शराब बैन पर को लेकर बोले सिंगर

सरकार को चुनौती देते हुए वह बोले, ‘मैं वो गाने नहीं गाने वाला। आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं लेकिन बॉलीवुड के जो स्टार्स हैं, वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ यह काम नहीं करता है। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं अपना चुप चाप कॉन्सर्ट करता हूं।’ अपनी बात को जारी रखते हुए सिंगर ने कहा कि वह शराब पर गाने गाना बंद कर देंगे, सरकार पूरे देश में ठेके बंद करवा दे।

हर राज्य को ड्राई स्टेट घोषित कर दो

तेलंगाना सरकार के नोटिस को टारगेट करते हुए दोसांझ ने बोला कि वह एक मूवमेंट शुरू कर रहे हैं। देश में जितने भी राज्य हैं अगर सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो वह अगले दिन से शराब पर गाने नहीं गाएंगे। सिंगर ने तंज करते हुए कहा, 'हो सकता है ये ? बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कोरोना में सब कुछ बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले हुए थे। आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते। इसके अलावा उन्होंने एक दिन के लिए उन जगहों पर ड्राई डे घोषित करने का भी ऑफर दिया जहां उनका शो है।