Home देश खूंटी में गैस कटर से ATM काटते समय लगी आग, 12 लाख...

खूंटी में गैस कटर से ATM काटते समय लगी आग, 12 लाख जलकर राख

8
0
Spread the love

झारखंड में ATM में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोरों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटने की कोशिश की लेकिन ATM मशीन को काटने के कारण ATM में आग लग गई और 12 लाख से अधिक रुपए जलकर खाक हो गए.  ATM में आग लगे और वहां लगे सायरन के बजने के कारण चोर वहां से भाग गए. हालांकि पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की धर पकड़ में लगी है.

ATM में चोरी की अजीबोगरीब घटना खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचना गांव के पास सड़क के किनारे लगे SBI बैंक के ATM काउंटर में हुई है. जानकारी के मुताबिक बेचना गांव में स्थित ATM में 15 नवंबर की देर रात लगभग तीन से चार बजे के बीच नकाबपोश चोर चोरी करने के लिए पहुंचे थे. चोर ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए उसे गैस कटर की मदद से काट रहे थे. इसी दौरान ATM मशीन में आग लग गई. आग कैश बॉक्स तक फैल गई जिस कारण ATM मशीन के अंदर मौजूद लगभग 12 लाख से ज्यादा कैश जलकर राख हो गया. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सायरन बजने लगा और चोरों को खाली हाथ भागना पड़ा.

चिंगारी से भड़की आग
इधर मामले की सूचना मिलते ही मुरहू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच के साथ-साथ घटना की सूचना बैंक मैनेजर को देने के बाद मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. ATM मशीन में घटना के वक्त 12 लाख रुपए नकद मौजूद थे. जो गैस कटर से कटिंग के दौरान निकली चिंगारी से जलकर राख हो गए है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर खूंटी जिला के मुरहू थाना की पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है.

पहले भी हो चुकी चोरी
बता दें कि खूंटी जिला से पूर्व झारखंड के बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ हाईवे के किनारे स्थित SBI के ATM मशीन को अज्ञात चोरों के द्वारा उखाड़ कर ले भागने की घटना हो चुकी है, बता दें कि जिस ATM मशीन को चोर उखाड़ कर ले भागे थे, उसमें 14 लाख रुपए मौजूद थे.