Home मध्यप्रदेश फर्जी एफआईआर का डर दिखाकर रीवा में कारोबारी से ठगे 10 लाख...

फर्जी एफआईआर का डर दिखाकर रीवा में कारोबारी से ठगे 10 लाख रुपये, डिजिटल अरेस्ट की घटना

9
0
Spread the love

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में डेढ़ महीने के अंदर आनलाइन स्टोर कारोबारी को दूसरी बार ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर समान थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम प्रकरण दर्ज किया।

फर्जी FIR की दर्ज
10 नवंबर को हुई घटना में कारोबारी को ठगों ने सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक फर्जी एफआइआर के नाम पर डरा-धमकाकर डिजिटल अरेस्ट रखा और 10 लाख 73 हजार रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के अनुसार नेहरू नगर निवासी नितिन वर्मा से ठगों ने 19 अक्टूबर को आनलाइन कार्य के लिए 50 हजार रुपये ठग लिए थे।