Home मनोरंजन Pushpa 2: ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा, Allu Arjun के फैंस ने...

Pushpa 2: ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा, Allu Arjun के फैंस ने मचाया शोर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

13
0
Spread the love

रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा- द रूल का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके लिए पटना का गांधी मैदान में एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट भी मेकर्स की तरफ से प्लान किया गया। जिसमें भारी तादाद में जनता शामिल हुई है।

खबर है कि अपने फेवरेट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और गांधी मैदान में अफरा-तफरी मच गई है। जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज किया गया। आइए मामले के विस्तार से जानते हैं। 

अल्लू अर्जन के फैंस पर बरसीं लाठियां

17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) लॉन्च इवेंट में शामिल होने के एक लिए एक साथ आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि लोगों की ये भारी भीड़ कितनी अधिक थी।

बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए दर्शकों में होड़ मच गई और आपस में धक्का-मुक्की होने लगी। जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए। इतना ही नहीं कुछ लोग पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसको देखते हुए मजबूरन प्रशासन को उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा।

 

हालांकि, पटना पुलिस एसएसपी राजीव मिश्रा ने अपने बयान में बताया है कि सभी लोगों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है, सिर्फ और सिर्फ उस ग्रुप पर एक्शन लिया गया है, जो बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसना चाहते थे।

इस तरह से पुष्पा राज की एक झलक देखने की होड़ के बदले में उनके फैंस को मोटा खामियाजा भुगतना पड़ा है। बता दें कि भीड़ इतनी ज्यादा थी की गांधी मैदान पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। 

रिलीज हुआ पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर

निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी पुष्पा 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार है। इसका अंदाजा आप पुष्पा- द रूल के धमाकेदार ट्रेलर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

पुष्पा 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार पुष्पा राज पहले से ज्यादा घातक होने वाला है और अपने दुश्मनों का सफाया करता नजर आया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।