Home मनोरंजन ‘बागी 4’ का रिलीज डेट और पोस्टर हुआ जारी, क्या टाइगर श्रॉफ...

‘बागी 4’ का रिलीज डेट और पोस्टर हुआ जारी, क्या टाइगर श्रॉफ के करियर को मिलेगा नया मोड़?

10
0
Spread the love

बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड और एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को भला कौन नहीं जानता। फिल्म बागी के जरिए रातोंरात शोहरत हासिल करने वाले टाइगर हाल ही में अजय देवगन की सिंघम अगेन में नजर आए थे। लेकिन बीते 4 साल बतौर एक्टर उनके लिए अच्छे नहीं गुजरे हैं और उनकी तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला थमने वाला है। 

इसकी वजह मेकर्स की तरफ से बागी 4 (Baaghi 4) की अनाउंसमेंट हैं। बागी की चौथी किस्त के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। 

सामने आया बागी 4 का खतरनाक पोस्टर

सोमवार को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि वह बाथरूम में बैठे हुए हैं, उनके हाथ में शराब की बोतल, मुंह में बीड़ी और हाथ में तलवार टाइप का एक खून से सना हथियार है, जिससे उन्होंने नरसंहार मचाया है। 

बागी 4 का ये लेटेस्ट पोस्टर काफी खतरनाक है और टाइगर श्रॉफ का लुक भी काफी खूंखार लग रहा है। पोस्टर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है- 

यानी बागी 4 इस एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी की पिछले तीन फिल्मों से हटकर होने वाली है। इसका संकेत टाइगर श्रॉफ ने इस पोस्टर के जरिए दे दिया है। बागी 4 के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह इसकी रिलीज के बेताब नजर आ रहे हैं। 

कब होगी रिलीज बागी 4

फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी पर्दा उठ गया है। जिसके मुताबिक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 को अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले बागी फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए हैं। 

   फिल्म     साल        कलेक्शन
   बागी     2016       76.34 करोड़
   बागी 2     2018      164.38 करोड़
   बागी 3     2020       93.37 करोड़
   बागी 4     2025        N/R