Home मध्यप्रदेश स्टेट हाइवे और मुख्य जिला मार्ग होंगे फोर लेन

स्टेट हाइवे और मुख्य जिला मार्ग होंगे फोर लेन

8
0
Spread the love

भोपाल । प्रदेश में शहरों के साथ ही छोटे नगरों, कस्बों को जोडऩे वाले मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। अब चुनिंदा स्टेट हाइवे और मुख्य जिला मार्गों को टू व फोर लेन किया जाएगा। पहले चरण में 846 किमी से अधिक लंबाई की सडक़ों को शामिल किया गया है। मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यह काम कराएगा। फिलहाल डिटेल प्रोजेट रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सडक़ों में भोपाल के पास अचारपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र की एसेस रोड भी ली गई है। इसकी लंबाई करीब चार किमी है।

5477 करोड़ रुपए है प्रोजेट की लागत
राज्य में कॉर्पोरेशन अभी 1500 किमी से अधिक लंबाई की सडक़ों का निर्माण करा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे, जिला मुख्य मार्ग इसमें शामिल हैं। इनकी लागत 5477 करोड़ रुपए है। निर्माणाधीन 40 प्रोजेट में से 23 का कार्य एशियाई विकास बैंक और न्यू डेवलपमेंट बैंक के लोन की मदद से किया जा रहा है। वहीं भोपाल में और इंदौर रोड पर दो बड़े प्रोजेक्ट की योजना एमपीआरडीसी ने बनाई है।

ये सडक़ें होंगी चौड़ी
बीना रिंग रोड 29.81 किमी, कांजिया-अगासोद-बीना-खिमलासा मार्ग 44 किमी, बेला-गोविंदगढ़-चुरहट रोड 56 किमी, परसोना से महुआ मार्ग 62 किमी, मानपुर-टेकड़ा मोड़ और मप्र-छग बॉर्डर पर जयसिंहगढ़ रोड 68 किमी, स्टेट हाइवे नं 35 का राजेंद्रग्राम से लीलाटोला तक का हिस्सा 36 किमी, बुढार-अमरकंटक रोड 80 किमी, स्टेट हाइवे नं 63 का इदानवर-ताला का 16.4 किमी हिस्सा, स्टेट हाइवे नं 68 का ताला-परासी-उमरिया तक 32 किमी, स्टेट हाइवे नं 6 का बरहीपरसी का 40 किमी रोड, उछेरानागोद रोड 36 किमी, दतिया से दिनारा 26.50 किमी, अशोकनगर से ईसागढ़ रोड 35 किमी, गुना-अशोकनगर मार्ग 44.83 किमी, अशोकनगर से विदिशा (बंगला चौराहा) रोड 35.57 किमी, शाहगंजबरखेड़ा रोड 18.70 किमी, भिंडमिहोना-गोपालपुर मार्ग 50.86 किमी, भिंड-भिरौली-अमायां-लहार- अटियन रोड 60 किमी, गोहद से मऊ मार्ग 32 किमी और अशोकनगर-कुरवासा-तिगड़ी रोड 39 किमी।