Home छत्तीसगढ़  मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत पत्नी से नाराज...

 मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत पत्नी से नाराज पति चढ़ा हाईटेंशन तार के टावर पर

9
0
Spread the love

कोरबा, कोरबा जिलान्तर्गत मानिकपुर चौकी क्षेत्र की दादर बस्ती में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में धुत एक युवा हाई टेंशन टावर के लगभग 60 फीट पर ऊपर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर अपनी पत्नी और लोगों को आवाज दे रहा था कि उसे मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन करने हेतु रूपए नहीं दिए तो वह टावर से नीचे कूदकर जान दे देगा। लोग उसे मनाते रहे, कोई रूपए देने की बात कहता तो कोई मादक द्रव्य पदार्थ लाने की बात कहता। इसके बाद भी उक्त ड्रामा लगभग 1 घंटा तक चलता रहा।
इस बीच उसकी मां भी मौके पर पहुंची। युवक और ऊपर चढ़ने लगा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। जहां चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह युवक को समझाकर नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर नशे में था। इससे पहले भी उसने मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन करने पश्चात घर पर और बस्ती में हंगामा मचा चुका है। उसकी हरकत से घर वाले भी परेशान है, लेकिन इस बार वह टावर पर चढ़ गया।