Home देश मणिपुर में फिर भड़की हिंसा के बीच शाह महाराष्ट्र की रैली रद्द...

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा के बीच शाह महाराष्ट्र की रैली रद्द कर दिल्ली आए, डीजी सीआरपीएफ हुए इंफाल रवाना

14
0
Spread the love

नई दिल्ली। मणिपुर में एक बार फिर हिंसा का दौर शुरु हो गया है। राज्य में हालात बेकाबू होते दिखे हैं। इसे देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के विदर्भ की सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दिल्ली वापस आ गए हैं। यहां नागपुर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह . दिल्ली पहुंचे वहीं, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर के लिए रवाना कर दिया गया। 
यहां बताते चलें कि मणिपुर में शनिवार शाम से हालात बिगड़ने शुरु हुए, जबकि भीड़ ने सीएम आवास को घेरा और अंदर घुसने की कोशिश की। दरअसल, सोमवार से लापता दो महिलाओं और एक बच्चे के शव शनिवार को जिरीबाम के बारक नदी में मिले थे। इससे पहले तीन अन्य शव, जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे उन्हें शुक्रवार की रात को बरामद किया गया था। इसके बाद से ही मणिपुर में हिंसा एक बार फिर भड़कना शुरु हो गई। बताया गया कि तीन मंत्रियों और 6 विधायकों समेत अनेक जगहों पर उत्पात मचाया गया है। सीआरपीएफ कैंप पर उग्रवादियों के हमले की खबर फैलने के बाद से ही राज्य में संघर्ष तेज़ हो गया। मैतेई और कुकी समूहों वाले क्षेत्रों में जातीय तनाव देखने की बात भी सामने आई है। मणिपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर केंद्र सरकार ने लगातार नजर बनाए रखने के साथ ही अब सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर के लिए रवाना किया गया है। सूत्रों की मानें तो यह कदम प्रदेश की सुरक्षा और क्षेत्र में बढ़ती हिंसा से संबंधित एक अल्टीमेटम के बाद उठाया गया है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार सुबह विदर्भ की चुनावी सभाओं को रद्ध कर नागपुर से दिल्ली पहुंचे हैं। उनके इस दौरा रद्ध के निर्णय को भी मणिपुर हिंसा से ही जोड़कर देखा जा रहा है।