Home धर्म काशी की तर्ज पर पूर्णिया में मनी देव दिवाली, 11 हजार दीपों...

काशी की तर्ज पर पूर्णिया में मनी देव दिवाली, 11 हजार दीपों से जगमगाया शहर

12
0
Spread the love

श्री राम सेवा संघ के तत्वाधान में 15 नवंबर को पूर्णिया के सिटी कालीबाड़ी समीप सौरा नदी तट पर 11000 दीपों को प्रज्वलित कर भव्य रूप से काशी के तर्ज पर देव दिवाली मनाया गया. जिसे देखने पूर्णिया शहर के लोगों की भीड़ लगी रही और लोगों ने लुत्फ उठाये.

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हर साल होती देव दिवाली

बता दें हर साल की तरह इस बार भी 15 नवंबर दिन शुक्रवार संध्या 8:00 बजे पूर्णिया के सिटी कालीबाड़ी समीप सौरा नदी के तट पर भव्य रूप से देव दिवाली मनाई गई. वहीं यह देव दिवाली पूर्णिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, घंटों भर लोग रुक कर इस भव्य देव दिवाली का आनंद लेते रहे. वही जानकारी देते हुए पूर्णिया श्री राम सेवा संघ के आयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सभी सनातनियों को एक जुट होकर इस भव्य देव दिवाली के आयोजन पर दीपों का दान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वही यह देव दिवाली काशी के तर्ज पर पूर्णिया में भी धूम धाम से मनाया गया. वही इस देव दिवाली में आए बनारस से लगभग 21 पंडितों के द्वारा गंगा महाआरती पूजा कर 11000 दीपों को प्रज्वलित कर भव्य आरती कर देव दिवाली मनाई गई.

जगह नहीं मिलने पर खड़े होकर लोगों ने देखी देव दिवाली

इस देव दिवाली को देखने के लिए पूर्णिया वासियों के साथ-साथ आसपास के जिले की भी लोग सिटी कालीबाड़ी समीप सौरा नदी तट पर पहुंचकर देव दिवाली का भरपूर आनंद लिया. वहीं इस देव दिवाली को देखने आए लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां काली का आशीर्वाद लेते हुए गंगा महा आरती में शामिल होकर अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी. हालांकि देव दिवाली को भव्य रूप देने में श्री राम सेवा संघ के तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ा गया चाहे वह सजावट हो या दीपों की जगमगाहट चारों तरफ रोशनी ही रोशनी देखने को मिला. वहीं इस देव दिवाली में आए सनातनियों को कोई भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए पूर्णिया जिला प्रशासन के तरफ से विशेष पहल करते हुए सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनाती की गई.

लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं सौरा नदी तट किनारे स्थित देव दिवाली में आए पूर्णिया के नगर निगम के महापौर विभा कुमारी एवं समाज सेवी जितेंद्र कुमार यादव एवं पनोरमा ग्रुप के एमडी संजीव कुमार मिश्रा एवं समाज सेवी डॉक्टर एo के गुप्ता एवं भाजपा नेता आनंद भारती समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही.