Home मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव का गीता महोत्सव में ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ का आयोजन,...

सीएम मोहन यादव का गीता महोत्सव में ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ का आयोजन, विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार

13
0
Spread the love

मध्य प्रदेश में तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बता दें कि प्रदेश की मोहन सरकार ISKCON (द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस) के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन कराने जा रही है. इस महोत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े हुए सवाल पूछे जाएंगे. प्रतियोगिता का नाम  'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' रखा गया है. इस परीक्षा में जीतने वाले पहले विजेता को एक लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा जानिए दूसरे और तीसरे नंबर के छात्रों को क्या प्राइस मिलेगा. 

गीता महोत्सव में वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लगातार धार्मिक प्रचार में जुटी है. सीएम मोहन यादव भी लगातार इसका प्रचार प्रसार करते रहते हैं. ऐसे ही एक बार फिर मोहन सरकार ISKCON के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन कराने जा रही है. इस महोत्सव में 'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' नाम से प्रतियोगिता कराई जाएगी, इस प्रतियोगिता में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, इसमें सीएम मोहन यादव पहले विजेता को  1 लाख रुपए देंगे. इसके अलावा दूसके विजेता को 51 हजार और थर्ड विजेता को 31 हजार रुपए देंगे. 

'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' प्रतियोगिता में  MP BOARD के किसी भी प्राइवेट और सरकारी स्कूल के  9th, 10th ,11th ,12th के छात्र भाग ले सकते हैं. यह प्रतियोगिता हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी. इसमें शामिल होने वाले छात्रों को कॉन्टेस्ट की तैयारी करने के लिए  इस्कॉन ने स्टडी मटेरियल सभी स्कूलो में भेजा है. स्टडी मटेरियल से तैयारी करनी होगी. यह टेस्ट 45 मिनट का होगा. 

कब- कब होगा टेस्ट 
26 नवंबर (9th) 
27 नवंबर (10th)
28 नवंबर (11th)
29 नवंबर (12th)

चुने जाएंगे टॅापर 
MP के 55 जिलों में से चार टॉपर चुने जाएंगे. इस हिसाब से 220  छात्र दूसरे राउंड के लिए चुने जाएंगे. 
इसका दूसरा राउंड उज्जैन में 10 दिसंबर को होगा, यह टेस्ट ऑफलाइन होगा.