Home मनोरंजन The Sabarmati Report Day 1:Vikrant Massey की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स...

The Sabarmati Report Day 1:Vikrant Massey की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट, जानें फिल्म पास या फेल?

18
0
Spread the love

टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी फिल्म 12th फेल के बाद तो वह बड़े-बड़े निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में काफी ऊपर आ चुके हैं।

साल 2023 में रिलीज हुई कम बजट की फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार बिजनेस किया था। इस मूवी के बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया था।

इन दोनों फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले विक्रांत मैसी बीते दिन एक और गंभीर मुद्दे की फिल्म लेकर अपने दर्शकों के बीच आए। 15 नवंबर को उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने बाजी मारी या फिर पहले ही दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त हुई, चलिए देखते हैं मूवी की आंकड़े:

पहले दिन 'द साबरमती रिपोर्ट' ने की कितनी कमाई?

विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर इस फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा हत्याकांड में मीडिया कवरेज को किस तरह से दर्शाया गया था, इससे प्रेरित बताई जा रही है। धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर रिलीज से पहले काफी बवाल मचा था।

हालांकि, इस कंट्रोवर्सी का फायदा भी फिल्म को मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.25 करोड़ तक का ही कलेक्शन किया है।

क्यों हुआ था 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर बवाल?

द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर को देखने के बाद पहले ही मेकर्स पर इमेज व्हाइट वॉश करने का आरोप लगा था। इस बीच ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को लेकर बवाल खड़ा हो गया था।

बढ़ते बवाल को देखते हुए विक्रांत मैसी को अपनी सफाई भी देनी पड़ी थी। विक्रांत की इस फिल्म की शुरुआत तो काफी धीमी हुई है, लेकिन अब देखना ये है कि क्या 12th फेल की तरह ही ये मूवी भी अपनी कहानी के दम पर आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना पाती है या नहीं।