Home मनोरंजन Bigg Boss 18: अशनीर ग्रोवर की बड़बोली पर सलमान का जोरदार जवाब,...

Bigg Boss 18: अशनीर ग्रोवर की बड़बोली पर सलमान का जोरदार जवाब, भाईजान ने सुनाया पुराना किस्सा

11
0
Spread the love

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री करवाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीकेंड पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी सलमान खान (Salman Khan) के साथ देखा जाता है। अब टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में बड़बोलेपन के लिए मशहूर बिजनेसमैन और भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, भाईजान का गुस्से वाला अवतार भी अशनीर के सामने देखने को मिलने वाला है। 

कलर्स टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें भाईजान के साथ अशनीर ग्रोवर को देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत में ही सलमान, अशनीर के दोगलेपन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।

सलमान ने लगाई अशनीर की क्लास

सलमान खान ने अशनीर से सवाल पूछते हुए कहा, 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना कि हमने तो इसको इतने में साइन कर दिया। उसका फिगर भी पॉडकास्ट में आपने गलत बताया। फिर ये कैसा दोगलापन है। अशनीर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'सर पॉडकास्ट में वो फिगर सही नहीं रहे होंगे।'

शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ने यह भी कहा कि आपको ब्रांड एम्बेसडर चुनना हमारा सबसे स्मार्ट कदम था। इतना सुनते ही, सलमान ने उनके एटीट्यूड पर उंगली उठाई। भाईजान का कहना है कि ‘हां लेकिन आप अब जिस हिसाब से बात कर रहे हैं। ये आपका एटीट्यूड वहां देखने को नहीं मिला।’

अशनीर ग्रोवर ने सलमान के बारे में कही थी ये बात

शार्क टैंक इंडिया शो के पहले सीजन में जज बनने के बाद अशनीर ग्रोवर के ज्यादातर वीडियो वायरल होने लगे थे। भारतपे के फाउंडर ने सलमान के साथ एक एड शूट किया था, जिसका किस्सा अशनीर ने अपने शब्दों में एक पॉडकास्ट में सुनाया था। इस दौरान की वीडियो ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। जिसमें शार्क टैंक के जज ने कहा था कि उनकी मुलाकात सलमान खान के साथ एक शूट के दौरान हुई थी।

इसके लिए अशनीर ने भाईजान को कंपनी के बारे में जानकारी दी थी। दोनों की बातचीत 3 घंटे तक हुई। जिसके बाद सलमान के मैनेजर ने उन्हें कहा था कि ‘सर के साथ फोटो मत करवाना। तब अशनीर ने मैनेजर को सुनाते हुए कहा था कि भाड़ में जा तूं, नहीं खिंचवानी कोई फोटो। मतलब ये किस तरह की हीरोपंती है।’ प्रोमो में देखा गया कि भाईजान अशनीर से उनके इस तरह के व्यवहार पर भी सवाल करते नजर आएंगे।